Blog

देवभूमि में पुलिस मुठभेड़ का बढ़ा ग्राफ

15 साल बाद राज्य में पहली बार हुआ एनकाउंटर, हरिद्वार में एक दर्जन से अधिक बार पुलिस और बदमाशों का हुआ आमना सामना 

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत/एसके सिंह) उत्तराखंड राज्य में 15 साल बाद पहली बार भगवानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत में बहुचर्चित केस नानकमत्ता गुरुद्वारा के बाबा तरसेम हत्याकांड में शामिल आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया था।

(फाइल फोटो)

और साथ ही हरिद्वार में एक के बाद एक लगातार हरिद्वार पुलिस और बदमाशों का आमना सामना हुआ है। और पुलिस ने अपराधी प्रवृत्ति के लोगो को चुन चुनकर मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

(फाइल डाउनलोड)

लेकिन साल 2009 के बाद से एमबीए छात्र रणवीर सिंह फर्जी एनकाउंटर का असर उत्तराखंड पुलिस पर इस कदर हुआ था कि पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान किसी अपराधी को ढेर नहीं किया था, और ना ही किसी मुठभेड़ की आहट सुनाई दी गई थी।

(फाइल फोटो)

लेकिन एक बार फिर से 15 साल बाद उत्तराखंड मित्र पुलिस सक्रिय हो गई। हरिद्वार पुलिस और कुख्यात अपराधी/ बदमाशों का आए दिन आमना सामना हो जाता हैं।

(फाइल फोटो)

धर्मनगरी की फिजाओं में नापाक हरकत करने वाले और अपराधिक घटनाओ को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस के पास लंबी चौड़ी लिस्ट हैं।

(फाइल फोटो)

पुलिस अपराधिक घटनाएं जैसे लूट, गोकशी, हत्या, डकैती, जैसे मामले में कुख्यात हिस्ट्रीशीटरो और बदमाशों को चिन्हित कर मुठभेड़ और गिरफ्तार कर जेल भेज रही हैं। जिसके कारण अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है।

(फाइल फोटो)

एक समय ऐसा भी था जब कुख्यात बदमाशों के लिए धर्मनगरी हरिद्वार ऐशो आराम के लिए सबसे महफूज जगह मानी जाती थी।

(तत्कालीन एसएसपी और वर्तमान एसएसपी हरिद्वार)

लेकिन हरिद्वार में रहे तत्कालीन एसएसपी अजय सिंह और वर्तमान एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बदमाशों के मसूबो पर पानी फेर दिया। और चुन चुन कर बदमाशो के साथ मुठभेड़ कर उनको सलाखों के पीछे भेज दिया।

“कब और कहां कहां पर पुलिस और बदमाशो का हुआ आमना सामना”

1. 6 अप्रैल 2023 को खुखार गैंग के अवैध वसूली करने वाले अपराधी के बीच खानपुर पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश नीरज के पैर में लगी थी गोली

2. 18 मई 2023 को नगर कोतवाली क्षेत्र में महिला से चैन स्नेचिंग करने वाले बदमाशो के साथ पुलिस की मुठभेड में बदमाश मोहित अवस्थी के पैर में लगी थी गोली, एक साथी मौके से हुआ था फरार

3. 14 मई 2023 को बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस की गो तस्करों के बीच मुठभेड में एक को लगी थी गोली, बदमाश के कुछ साथी मौके से हो गए थे फरार  इसी दौरान मुठभेड़ में एक  सिपाई भी घायल हो गया था

4. 16 मई 2023 को बुग्गावाला थाना क्षेत्र में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ में रिहान व आस मोहम्मद के पैर में लगी थी गोली

5. 21 मई 2023 को पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस व सीआईयू के बीच बदमाशो के साथ मुठभेड़ में जब्बार को लगी थी गोली

6. 14 जून 2023 को भगवान पुर के चोल्ली गाव में पुलिस की बदमाशो के साथ मुठभेड़ जिसमे अंकुर निवासी ननोता व उपकार निवासी रामपुर मनिहर दोनों के पैर में लगी थी गोली, दो साथी मौके से हो गए थे  फरार

7. 18 सितंबर 2023 को भगवानपुर थाना क्षेत्र में खेड़ी शिकोहपुर के पास 25 हजार के इनामी बदमाश शहजाद और पुलिस की मुठभेड़ में उसके पैर में लगी थी गोली

8. 21 फरवरी 2024 को हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में चमगादड़ टापू पर 6 वर्ष के बच्चे की  निर्मम तरीके से हत्या के मामले में प्रदीप उर्फ दीपक के पैर में लगी थी गोली, जिसमे एक दरोगा भी घायल हो गया था ।

9. 17 मार्च 2024 को गंग नहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की गो तस्करो के साथ मुठभेड में मोहम्मद जुलफुकार निवासी सोहलपुर गाड़ा के पैर में लगी थी गोली, दो साथी फरार

10. 29 मई 2024 को पथरी थाना क्षेत्र में गो तस्करों के पुलिस की मुठ भेड़ जिसमे कुख्यात मीर आजम निवासी बागोवाली थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर को लगी थी गोली

11. 15 जून 2024 को झबरेड़ा थाना क्षेत्र पुलिस की कार सवार चार पशु तस्करों से हुई मुठभेड़ में बोलर निवासी गागलहेड़ी को लगी थी गोली, इसके तीन साथी मौके से हो गए थे फरार

12. 19 जून 2024 को बहादराबाद थाना क्षेत्र में चर्चित केस देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की गोली मारकर हत्या करने में शामिल बदमाश मनीष ओर योगेश की पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनो के पैर में लगी थी गोली

13, हाल में ही 17 जुलाई 2024 को सिविल लाइन कोतवाली पुलिस व पिस्टल सप्लायर बदमाश साजिद निवासी लोहिया मेरठ उत्तर प्रदेश के साथ मुठभेड़ में भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, इस दौरान साजिद उर्फ पिस्टल के पैर में लगी थी गोली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!