Blog

मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने जीत की खुशी में जमकर मचाया उत्पात, 8 नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

हजारों समर्थकों के सामने पुलिस जोडती नजर आई हाथ, बीजेपी समर्थको की दुकानों और घरों को भी नही बख्शा, हंगामा, वीडियो देखिए

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)

मंगलौर उपचुनाव में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के जश्न की खुशी में हजारों समर्थकों ने कस्बे में रैली के दौरान जमकर बवाल काटा। और साथ ही बीजेपी समर्थको के घरों और दुकानों को निशाना बनाकर उसमें जमकर तोड़ फोड़ की गई।

(फाइल फोटो)

आरोप हैं कि उपद्रवियों ने एक घर में घुसकर महिला के साथ बदतमीजी करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिए। वही काजी समर्थको ने पुलिस कर्मियों को भी घेर लिया। समर्थको के बीच पुलिसकर्मी हाथ जोड़ते हुए बेबस नजर आए।

मंगलौर उपचुनाव में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के जश्न की खुशी में समर्थक इतने मदहोश हो गए कि उन्होंने देर रात कस्बे में जमकर बवाल काटा। वायरल वीडियो में हजारों समर्थकों के बीच फंसे पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और अभ्रद्ता की गई।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा हैं कि काजी के समर्थकों को शांत कराने के लिए पुलिस काजी निजामुद्दीन के समक्ष हाथ जोड़ती नजर आई।

लेकिन समर्थको ने काजी निजामुद्दीन की एक ना सुनते हुए जमकर धक्का मुक्की करते हुए हंगामा काटा।

आरोप है कि देर रात निकाले गए जुलूस के दौरान काजी समर्थकों ने भाजपा समर्थकों के घरों और दुकानों पर पथराव और लाठी डंडों से हमला किया।

(फाइल फोटो)

और साथ ही आरोप हैं कि उपद्रवियों ने एक घर में घुसकर महिला के साथ बदतमीजी करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस ने एसआई नवीन नेगी, संगीता, और नौशाद की शिकायत के आधार पर 8 नामजद समेत दर्जनों अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं। वही पुलिस वीडियो के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित करने में जुटी है।

एसपी क्राइम पंकज गैरोला ने बताया कि शिकायतों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तार के लिए वीडियो आदि से चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!