6 महिलाओं समेत करीब डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
महिला ने कई गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कलियर पुलिस ने महिला की तहरीर पर 6 महिलाओं समेत 15 लोगो के खिलाफ घर मे घुसकर लाठी डंडो से मारपीट गालीगलौज, सामान में तोड़फोड़ करना ओर तमंचे दिखाकर गोली मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के ईमलीखेड़ा निवासी पीड़ित महिला नगमा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर पर ताला लगाकर बेलड़ा गांव में अपनी मायके में गई हुई थी। बृहस्पतिवार को उसके सूचना मिली कि उसके घर पर शहबान ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताला लगा दिया हैं।

जिसके बाद वह अपने घर पहुची ओर पुलिस को सूचना दी।इस बीच शहबान अपने साथियों के साथ लाठी डंडे ओर तमंचा लेकर उसके घर मे घुस गया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी देने लगा।

पीड़िता ने बताया कि लाठी डंडो से मारपीट करते हुए घर से घसीटकर उसके कपड़े फाड़ दिए और घर तोड़फोड़ कर घर में रखी हजारो रुपयों की नगदी मायके से लाया गया सामान वाशिंग मशीन, फ्रिज, बर्तन फनीचर ओर अन्य कीमती घरेलू सामान उठाकर ले गए और जाते हुए तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कारवाई करने की मांग की हैं।

एसएसआई बीएस चौहान ने बताया कि महिला की तहरीर पर शहबान ,साकिब,शाहिद ,आमिल,वसीम,जव्वाद,शौकीन,गुलबशर,जाहिद,फय्याज,सिबरा,मेविश,मिसया,गुलिस्ता,रिहाना निवासी इमलीखेड़ा थाना पिरान के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।