कलियर नगर पंचायत का अतिक्रमण पर चला चाबुक, सामान जब्त
कुछ दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेट, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी कड़ी कार्रवाई... ईओ भगवंत सिंह
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) पिरान कलियर नगर पंचायत द्वारा सोहलपुर मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान अस्थाई अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया।
वही कुछ दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने की चेतवानी दी गई। कार्यवाही के दौरान नगर पंचायत कर्मियों और दुकानदारों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।
पिरान कलियर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भगवंत सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को नगर पंचायत कर्मियों ने पीपल चौक मार्ग से लेकर सोहलपुर मार्ग पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया।
और साथ ही अस्थाई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया। वही नगर पंचायत ईओ की ओर से कुछ दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेट भी दिया गया।
नगर पंचायत की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया हैं।
(फाइल फोटो)
गौरतलब हैं कि आगामी सितंबर माह में दरगाह साबिर पाक का 756 वां सालाना उर्स मनाया जायेगा। जिसमे देश विदेश से भारी संख्या में अकीदतमंद जायरीनों के आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
जिसको लेकर प्रशासन की ओर से पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली जाती है। इसी कड़ी में नगर पंचायत ने जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अतिक्रमण हटवाया।
नगर पंचायत ईओ भगवंत सिंह ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को पूर्व में भी अतिक्रमण स्वयं हटाने की निर्देश दिए गए थे इसके बावजूद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। जिसके चलते आज अतिक्रमण को हटवाया गया और साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया है। वही कुछ दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेट दिया गया और दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतवानी दी गई है।