आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में जनता ने की स्थानीय प्रत्याशी की मांग
हरिद्वार ग्रामीणों में हुए बैठक में क्षेत्र की जनता द्वारा लिया गया सहमति निर्णय

क्लिक उत्तराखंड:-(फुरकान अंसारी) हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव 2027 को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक पूर्व प्रधान नज़ाकत अन्सारी के आवास पर की गई।
जहां पर समाज के बड़े जिम्मेदारो ने कई अहम फैसले लिये। और साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से स्थानीय प्रत्याशी के टिकट को लेकर भी बैठक की।
बैठक में मौजूद समाज के लोगो ने 2027 विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी की मांग करते हुए ये निर्णय लिया गया, कि हरिद्वार ग्रामीण सीट पर पैराशूट प्रत्याशी इस बार किसी भी तरह मंजूर नहीं होगा।
और साथ ही इस बैठक में सराय ग्रामीण से मुकर्रम अन्सारी,गाड़ोवाली से फुरक़ान अंसारी के साथ श्यामपुर से सानू अन्सारी ने भी यहीं इसकी पैरवी की। और कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी होना चाहिए।
इस दौरान बैठक में पूर्व प्रधान नज़ाकत अन्सारी, कांग्रेस से पूर्व प्रत्याशी हरिद्वार ग्रामीण इरसाद अन्सारी, हरिद्वार ग्रामीण से प्रत्याशी पूर्व मुकर्रम अन्सारी, प्रधान इरसाद, प्रधान जाफिर अली, प्रधा साजिद अली, पूर्व प्रधान ताहिर, पूर्व प्रधान अब्बास अली, प्रधान फुरक़ान अन्सारी पूर्व प्रधान तालिब के पुत्र युनूस अली पूर्व बीडीसी सानू अन्सारी बीडीसी मुसर्रफ यासीन हाजी क़ासिम अथर अन्सारी, इसरार अली, फुरकान अंसारी पत्रकार, नावेद अख्तर पत्रकार, इंजीनियर रियासत अली आदि उपस्थित रहे।