क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद ने पकड़ा तूल
प्रेस कांफ्रेंस कर अब दूसरे पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गाँव में मामूली विवाद के बाद हुए झगड़े में दोनो पक्षो की ओर से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
(प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए ग्रामीण)
एक पक्ष के प्रेस वार्ता करने के बाद अब दूसरे पक्ष ने भी रुड़की में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षियों पर गंभीर आरोप लगाए है। रसूलपुर निवासी तालिब ने बताया कि गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था।
(फाइल फोटो)
विपक्षियों ने उनके बच्चों के साथ मारपीट कर अपहरण कर लिया जब वह बच्चों को छुड़ाने गए तो उनके साथ ही मारपीट की गई।
(फाइल फोटो)
जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी, पुलिस ने मौके पर बच्चों को छुड़ाया, जिनकी तहरीर भी पुलिस को दी गई। आरोप है कि विपक्षियों ने खुद चोट मारकर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।
(प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए ग्रामीण)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बलेलपुर गाँव निवासी सनव्वर ने आरोप लगाया कि विपक्षी दबंग किस्म के लोग है।
उनमें से एक व्यक्ति रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) में संविदा पर कर्मचारी तैनात है। जो नवनिर्माण से अधिकारियों के नाम पर अवैध वसूली करता है।
आरोप है कि पिछले कुछ सालों में ही संविदा कर्मी ने मोटी रकम इकठ्ठा कर ली है जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसों के घमंड में आरोपी दबंगई दिखाते है, पूर्व में भी संविदाकर्मी पर गंभीर मुकदमे दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने दोनो पक्षो की ओर से मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी जांच चल रही है।