“गाड़ी चेकिंग पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन का चढ़ा पारा,
निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल, क्या ऐसे होगा निष्पक्ष चुनाव, वीडियो वायरल
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है।
इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
(वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट फोटो)
वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। और निर्वाचन आयोग पर निष्पक्ष चुनाव ना कराने का आरोप भी लगा रहे हैं।
(फाइल फोटो)
बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की गाड़ी चेकिंग को लेकर उनका पारा चढ़ गया। वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
(वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट फोटो)
और वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं। कि भाजपा प्रत्याशी एक होटल में रुके हुए हैं, और जमकर लाखो करोड़ों रुपए खर्च कर रहे है। वही पास में ही बसपा का कार्यालय हैं।
(फाइल फोटो)
लेकिन उनकी गाड़ियों या अन्य कोई जांच नही हो रही हैं। बेवजह हमारी गाड़ियों की सुबह शाम आते जाते चेकिंग कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया हैं अभी से ये हाल हैं तो पोलिंग वाले दिन ये क्या हरकत करेंगें.
(वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट फोटो)
और साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए की गाड़ियां और हेलीकॉप्टर उनको कौन चेक करेगा। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग और मोदी सरकार पर निष्पक्ष चुनाव ना कराने आरोप जड़े।
(फाइल फोटो)
आपको बता दे कि 10 जुलाई को मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए उड़न दस्ता और पुलिस द्वारा जगह जगह पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ हैं। जिसमे पुलिस ने भारी मात्रा में अब तक लाखो रुपए की नगदी और शराब जब्त की हैं।