ताऊ ने नाबालिग भतीजी के साथ की छेड़छाड़ व मारपीट
पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कलियर पुलिस ने क्षेत्र की एक किशोरी की तहरीर पर एक आरोपी के खिलाफ मारपीट , छेड़छाड़ और पोकशो में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके माता पिता का तलाक हो गया था। और दोनो अलग अलग रहते है। वह अपने पिता के साथ रहती है।उसके पिता काम करने के लिए बाहर गए हुए थे।

और वह बुधवार की रात को अपने घर पर अकेली सो रही थी।देर रात को उसके पिता का बड़ा भाई घर मे आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा विरोध करने पर मारपीट कर और किसी बताने पर धमकी देकर फरार हो गया।किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों की दी। पीड़ित किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया आरोपी के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



