पुलिस में भर्ती होने का था अरमान, सपने नही हुए साकार तो वर्दी सिलवाकर यात्रियों के साथ लूट की वारदात को देता था अंजाम
फर्जी पुलिस वाला बनकर यात्रियों से लूट करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) वर्दी पहनकर एक नौजवान खुलेआम यात्रियों पर रोब गालिब कर जनता को बेवकूफ बना रहा था।
(फाइल फोटो)
पुलिस के अफसरों को जैसे ही फर्जी पुलिस की सूचना मिली, मौके से वर्दी पहने नकली पुलिस कर्मी को जीआरपी और एसओजी की संयुक्त टीम ने रूड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
जिसके पास से संयुक्त टीम ने दो नेम प्लेट, तीन मोबाइल फोन बरामद किये है। दबोचे गया नकली पुलिस कर्मी देहरादून का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(फाइल फोटो)
रुड़की रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस रुड़की को मुखबिर से सूचना मिली। कि प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी किनारे पर एक युवक अपने आप को पुलिस वाला बात कर आने-जाने वाले यात्रियों से बदतमीजी कर रहा है और पुलिस की वर्दी पहनकर रौब दिखा रहा है।
(जीआरपी अधीक्षक सरिता डोबाल फाइल फोटो)
जीआरपी पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल और पुलिस उपाधीक्षक स्वप्निल मुयाल के निर्देश पर तत्काल जीआरपी लक्सर थानाध्यक्ष के नेतृव में टीम का गठन किया गया।
गठित जीआरपी पुलिस टीम और एसओजी की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर वर्दी पहनकर रौब दिखाने और यात्रियों के साथ बदतमीजी करने वाले आरोपी को नकली वर्दी पहने रुड़की रेलवे स्टेशन से दबोच लिया।
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम जरीफ निवासी लेन नंबर 4 टर्नर रोड क्लेमेन टाउन देहरादून बताया। तलाशी लेने के दौरान उसके कब्जे से नकली वर्दी पहने यात्रियों से लूटे गए तीन मोबाइल फोन, दो नेम प्लेट,और नकली वर्दी बरामद हुई।
(फाइल फोटो)
पूछताछ में नकली पुलिसकर्मी ने बताया कि वर्ष 2016 मे देहरादून मे ट्रैफिक पुलिस के साथ S.P.O. के तौर पर ट्रैफिक ड्यूटी किया करता था। उसने बताया उसकी इच्छा थी वह पुलिस मे भर्ती हो। लेकिन पुलिस में भर्ती नही हो पाया तो उसने खुद से पुलिस की वर्दी सिलवाकर वर्दी पहनकर लोगो को वर्दी का रौब दिखाकर डरा धमकाकर पैसे व उनका सामान छीनने लगा
(फाइल फोटो)
उसने बताया कि इससे पहले भी वह देहरादून मे कई जगह पुलिस की वर्दी का फायदा उठाकर लोगो के पैसे व मोबाइल छीने है जिसमे देहरादून से अलग अलग थानो से जेल जा चुका हूँ। वर्ष 2018 मे रेलवे स्टेशन लक्सर मे भी उसने पुलिस की वर्दी पहनकर रेलवे स्टेशन मे ही एक व्यक्ति को वर्दी का रौब दिखाकर लगातार – व थप्पड मारकर उसका मोबाइल व पैसे छीन लिये थे। जहां से पुलिस ने पकड कर जेल भेज दिया था। और अब भी पुलिस की वर्दी पहनकर रेलवे स्टेशन रूडकी में यात्रियो के साथ पुलिस का रौब दिखाकर पैसे लेने आया था। वही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जीआरपी पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजय शर्मा, रुड़की जीआरपी चौकी प्रभारी प्रीति कर्णवाल, गिरीश चंद्र उनियाल, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, जयपाल सैनी, जाहूल हसन मिर्जा, वीरेंद्र कुमार, कीर्तन सिंह, सन्नी कुमार, दीपक, शामिल रहे।