निर्माणधीन मकान में डकैती की योजना बनाते गिरोह के 8 आरोपी डकैत गिरफ्तार
एसएसपी हरिद्वार जिले में खेल रहे कप्तानी पारी, पुलिस टीम दिखा रही हैं अपना दमखम

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार पुलिस टीम लगातार अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर रही है। वारदात से पहले ही पुलिस आरोपियों को चुन चुन कर सलाखों के पीछे भेज रही है।
ऐसा ही कुछ नगर कोतवाली पुलिस ने कर दिखाया हैं। पुलिस ने निर्माणधीन मकान में डकैती की योजना बनाते हुए डकैत गिरोह 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जोकि अलग अलग जगह जाकर घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
(फाइल फोटो)
जानकारी के मुताबिक जनपद में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने कड़े निर्देश दिए हैं।
(फाइल फोटो)
जिसके चलते नगर कोतवाली पुलिस ने लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस जाने वाले पैदल मार्ग से निर्माणाधीन मकान से आठ आरोपितों को डकैती की योजना बनाते आलानकब के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते रवि पुत्र उमेश सिंह निवासी वार्ड न. 3 काली मंदिर वाली गली डी 602 मैहरोली दिल्ली, राजीव पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला जहाँगीराबाद थाना सहसवान जिला बदायूँ, कृष्णा पुत्र प्रवीण कुमार निवासी बन्नूमियां कालोनी फाजलपुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ.प्र., रवि पुत्र तेजराम निवासी सेन्टर जेल चौराहा ग्राम निनवा थाना फतेहगढ जिला फरुखाबाद उ.प्र., राहुल पुत्र कुन्दन यादव निवासी झुग्गी झोपडी बस्ती चण्डीघाट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, जितेन्द्र पुत्र मक्का निवासी ग्राम हंस्सापुर थाना तिरवा जिला कन्नौज उ.प्र., रजत गोस्वामी पुत्र मनोज गोस्वामी निवासी जोगियामण्डी हरिद्वार व विपिन पुत्र तेजराम निवासी जेल चौहारा ग्राम निनवा थाना फतेहगढ उत्तर प्रदेश बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से हठौड़ा, प्लास, पेचकस आदि आलानकब बरामद किया है। पुलिस ने डकैत गिरोह के 8 बदमाशों को गिरफ्तार उनको कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजीव चौहान, राधा कृष्णा, हेड कांस्टेबल संजय पाल, कांस्टेबल खुशी राम, मान सिंह, शिवशंकर, प्रदीप शामिल रहे।