चलती कार बनी आग का गोला, आग लगने के बाद मची चीख पुकार
पुलिसकर्मियों ने कार में सवार सभी को निकाला सुरक्षित बाहर
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड में पिछले लंबे समय से पड़ रही भीषण गर्मी व उमस के बीच एक चलती कार आग का गोला बन गई जिंसके बाद कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने कार में सवार सभी 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला ओर घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना देहरादून के नेहरु कोलोनी क्षेत्र की बताई जाती है जहां चलती कार में आग लग गई इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार में सवार सभी 6 लोगो को शकुशल बाहर निकाला है।
पुलिस ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी सूचना मिलते हो फायर की गाड़ी मौके पर पहुँची ओर भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है ।
बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के बिजनौर से देहरादून घूमने के लिए आये थे। तभी विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई, आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।