Blog

कलियर में बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी और छल कपट कर ले गए कार 

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो लोगो के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज,जांच शुरू 

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी और छल कपट कर कार ले जाने और उसमे रखी डेढ़ लाख रुपए की नगदी लेकर जाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(फाइल फोटो)

महबूब निवासी महमूदपुर, नगर पंचायत पिरान कलियर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह सीधा साधा और अपनी पुस्तेनी जमीन पर फसल उगाकर अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करता है। और उसके पास एक कार भी हैं.

(फाइल फोटो)

जिसको वह कभी कभी गांव व अन्य जगह से बुकिंग पर चलाता है। इसी दौरान उसकी पहचान जग्गूराणा व शहादत उर्फ छोटा निवासी पुहाना थाना भगवानपुर से हो गई। जबकि शहादत उर्फ छोटा उसके गांव का ही रिश्तेदार हैं। दोनो ने उसको विश्वास में लेकर 10 फरवरी 2023 को उसके पास आए।

(फाइल फोटो)

और उसकी कार बुकिंग पर लेकर जाने की बात कही। जबकि वह तभी अपनी रिश्तेदारी से घरेलू जरूरत के लिए डेढ़ लाख रुपए की नगदी लेकर आया था जोकि उसकी कार में रखी थीं। बुकिंग पर कार ले जाने के बाद जब उसने अगले दिन उनसे संपर्क साधा। तो उन्होंने उसका फोन नही उठाया।

(फाइल फोटो)

और उसके बाद उसके परिजनों ने उसको आश्वासन दिलाया। कि उसकी कार मिल जायेगी। लेकिन उसके बाद उनके बहाने बाजी दौर शुरू हो गया। और कार व डेढ़ लाख वापस करने से साफ इंकार कर दिया। और उसकी कही कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर कलियर पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी फाइल फोटो)

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी बताया कि कोर्ट के आदेश पर जग्गूराणा व शहादत उर्फ छोटा निवासी पुहाना थाना भगवानपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!