झाड़ियों में मिला अज्ञात युवती का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
पुलिस अज्ञात शव की पहचान जुटाने के प्रयास में जुटी,
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पास झाड़ियों में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
(फाइल फोटो)
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। और उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह मनसा देवी मंदिर के पास लगी दूकान के एक दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी कि जंगल में झाड़ियों के बीच एक युवती का शव पड़ा हुआ है।
(फाइल फोटो)
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए अस्पताल में मोर्चरी में रखवा दिया है।
(फाइल फोटो)
वही पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस हत्या की आशंका से इनकार कर रही है। वही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और अज्ञात युवती के शव की पहचान जुटाने में लगी हुई है।