जज बने मोहम्मद वसीक और आकाश कुमार का आईपीएस लॉ कॉलेज में हुआ स्वागत,
दोनो जजों ने लॉ छात्र छात्राओं को दिए जरूरी टिप्स, कॉलेज चेयरमैन ने जाहिर की खुशी
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) अगर कभी न हार मानने का जुनून हो और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। कुछ इसी तरह की मिसाल आईपीएस लॉ कॉलेज के दो छात्रों ने दी हैं। इन छात्रों ने पीसीएस जे परीक्षा में सफलता हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।
रुड़की के मोहम्मद वसीक ने पीसीएस जे परीक्षा में दसवां स्थान और हरिद्वार के आकाश कुमार ने 14 वां स्थान प्राप्त कर जज बने हैं।
आईपीएस लॉ कॉलेज में जज बने कॉलेज के छात्रों का सम्मान समारोह किया गया। जिसमें जज बने मोहम्मद वसीक और आकाश कुमार का पुष्प गुच्छ और शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस दौरान दोनो जजों ने कॉलेज के छात्र छात्राओं और कॉलेज स्टाफ का आभार व्यक्त किया और छात्र छात्राओं को जरूरी टिप्स भी दिए।
जज बने मोहम्मद वसीक ने बताया कि उन्होंने 2021 में एपीओ की परीक्षा पास की थी। उसके बाद उन्होंने पीसीएस जे परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की। और परीक्षा की तैयारी के अलग से कमरा लिया हुआ था।
परीक्षा सफलता में पिता का पूरा सहयोग रहा। और उन्होंने मेरा साहस बढ़ाया। उन्होंने परीक्षा के बारे में छात्र छात्राओं को लॉ से संबंधित टिप्स दिए।
वही पीसीएस जे परीक्षा में 14 वें स्थान प्राप्त करने वाले आकाश कुमार ने बताया कि कॉलेज प्रोफेसरों का सहयोग मिला, उन्होंने कहा कि लॉ एक कॉमन सेंस हैं मेहनत करे, फोकस पढ़ाई पर लगाएं।
और नकरात्मक चीजों से बचे। दोनो पीसीएस जे परीक्षा में सफलता प्राप्त जजों ने छात्र छात्राओं को टिप्स देते हुए उनके सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान कॉलेज एसोसिएट डायरेक्टर अंकुर शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए उनको शुभकामनाएं दी। इस दौरान कॉलेज फाउंडर स्वदेश कुमारी,एसोसिएट डायरेक्टर अंकुर शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर रिचा शर्मा, एमडी विवेक शर्मा, रजिस्ट्रार अनुपम सरसवाल, मोहम्मद वकार, शिवानी लोहान, दीपा बिष्ट, समेत अन्य मौजूद रहे।