कुदरत के करिश्में से उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर पाया जा सकता हैं काबू
मौसम विभाग का अनुमान, प्रदेश में आज से 12 या 13 मई तक झमाझम बारिश के आसार, दहक रहे जंगलों से मिलेगी राहत
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) प्रदेश के जंगल इस वक्त आग लगने की वजह से दहक रहे हैं।
कोई सोशल मीडिया पर रील बनाकर फॉलोअर, लाइक, कॉमेंट के चक्कर में आगजनी की घटना को अंजाम दे रहा है तो अन्य कई लोग जंगल में आग रहे हैं। जिस पर शासन प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है।
इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में आज से 12 मई तक झमाझम बारिश के आसार हैं।
कुदरत के करिश्में से आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल हो सकती हैं। जोकि वन विभाग और दमकल कर्मियों के लिए राहत की खबर है।
मौसम विभाग के अनुसार आज कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में लगभग एक महीने से गढ़वाल और कुमाऊं के जंगल धड़क रहे हैं। अब तक सैकड़ों हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई है। मौसम विज्ञान ने जो आंकड़े जारी किए हैं।
उसके मुताबिक उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग,टिहरी गढ़वाल, देहरादून,पौड़ी गढ़वाल,पिथौरागढ़,बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश हो सकती है। अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित होती है।
तो जिन इलाकों में जंगलों में आग लगातार फैल रही है उन इलाकों में आग पर काबू पाया जा सकेगा। जोकि राहत भरी खबर है। और साथ ही मौसम विज्ञान ने उत्तराखंड के तमाम जिलों में तेज आंधी तूफान की संभावना जताई है।
खासकर प्रदेश के उन इलाकों में जहां जंगलों में आग धधक रही है। वहां तेज आंधी तूफान से आग विकराल हो सकती है और आबादी तक पहुंच सकती है। तो राहत और सुकून के साथ तेज आंधी तूफान का डर सता रहा है। बरहाल उम्मीदे यही लगाई जा रही है कि झमाझम बारिश से जंगल में फैली आग पर काबू पा लिया जाए।