प्रेम प्रसंग में पड़े प्रेमी के पिता को मौत देकर चुकानी पड़ी कीमत
हत्यारों ने बेहरमी से पीट पीटकर उतारा था बुजुर्ग को मौत के घाट, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, अन्य अब भी फरार
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने हत्या में शामिल प्रेमिका पक्ष के तीन हत्यारोपी को गिरफ्तार किया। जबकि पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
(एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल फाइल फोटो)
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 5 मई को सूचना मिली थी कि कुछ लोगो ने एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर दी और शव को नारसन क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए।
(फाइल फोटो)
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था।
(फाइल फोटो)
और घटनास्थल पर स्वयं और एसपी देहात स्वप्न किशोर समेत आलाधिकारियों ने पहुँचकर मौका मुआयना कर जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। और सीओ मंगलौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।
(फाइल फोटो)
वही पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर 6 लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुजुर्ग की हत्या में शामिल 3 हत्यारोपियो राजन, हरिओम, सतबीर उर्फ गुड्डू निवासी तशीपुर को मंगलौर पुराने नहर पुल के पास भागने की फिराक में खड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। और मारपीट में प्रयुक्त डंडे बरामद किए हैं। जबकि फरार अन्य की तलाश की जा रही है। और वारदात में शामिल वाहन की भी जल्द बरामदगी कर ली जाएगी।
हत्या का ये रहा कारण……..
(फाइल फोटो)
बुजुर्ग की हत्या का कारण मृतक के बेटे और आरोपी पक्ष की लड़की ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज किया था। लेकिन लड़की पक्ष वाले इस शादी के खिलाफ थे, इससे पहले प्रेमी गोपी के परिजन और रिश्तेदार उसका रिश्ता लेने युवती के घर गए थे, लेकिन युवक की नशे की आदतों के कारण युवती पक्ष ने रिश्ता करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद युवक और यूवती ने भागकर कोर्ट मैरिज कर लिया। युवती की तलाश में जब परिजन गोपी के घर पहुंचे तो उनको उसके घर पर ताला लगा हुआ मिला था। इस दौरान युवती के परिजनों ने बदला लेने की ठानी और उनको पता लगा कि गोपी का पिता पुरण रिश्तेदारी में पुरकाजी जा रहा हैं तो ये लोग गाड़ी लेकर वहां पहुंचे। और बुजुर्ग पुरण को लाठी डंडों से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियो राजन, हरिओम, सतबीर उर्फ गुड्डू निवासी तशीपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम में……
इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा, एसएसआई धमेंद्र राठी, एसआई रफत अली, एसआई जयवीर रावत, एसआई देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल गोपीचंद, कांस्टेबल राजेश, विनोद,पंकज, दीपक बाली, और सीआईयू रुड़की से एसआई रमेश सैनी, कास्टेबल चमन शामिल रहे।