हज के पाक सफर पर जाने वाले चयनित हज आवेदको का टीकाकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम तय
प्रदेश में 6 मई से 12 मई तक अलग अलग स्थानों पर लगाए जायेंगे शिविर
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) हज के पाक सफर पर जाने से पहले चयनित हज यात्रियों के लिए टीकाकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। जिसमे हज यात्रियों को बढ़-चढ़कर टीकाकरण कराना का प्रयास किया जायेगा। प्रदेशभर में अलग अलग स्थानों पर 6 मई से 12 मई तक टिकाकरण और प्रशिक्षण किया जायेगा।
राज्य हज समिति के अधिशासी अधिकारी मौहम्मद मीसम ने बताया कि पाक सफर के लिए चयनित हज यात्रियों के टीकाकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। 6 मई को देहरादून के मदरसा जामिया उल-उलूम प्रीति एनक्लेव में शिविर का शुभारंभ किया जाएगा।
जिसमें देहरादून, टिहरी गढ़वाल एवं रुद्रप्रयाग जनपद के चयनित हज आवेदक शामिल रहेंगे, 7 मई को हज हाउस पिरान कलियर में हरिद्वार एवं पौड़ी गढ़वाल जिले के हज आवेदक मौजूद रहेंगे, 9 मई को काशीपुर के असमी पैलेस में जसपुर, कुंडा, काशीपुर, बाजपुर व गदरपुर के हज यात्रियों को प्रशिक्षण व टीकाकरण किए जाने का कार्यक्रम तय किया है।
उसके बाद 11 मई को सितारगंज के जोया पैलेस में खटीमा, रूद्रपुर, सितारगंज, किच्छा व नानकमत्ता समेत जनपद चम्पावत के यात्रियों के लिए शिविर की योजना है। इसी तरह 12 मई को हल्द्वानी के मदरसा इशाअतुल हक किदवई नगर में रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंगी व नैनीताज जिले के शेष क्षेत्र एवं अल्मोड़ा व पिथौराढ़ जनपद के यात्री शिविर में शामिल होंगे। चयनित हज आवेदकों का टीकाकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह दस बजे से शुरू किए जाएंगे।