Blog

असलहा तस्करों के हाईटेक गिरोह का खुलासा

अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, भारी संख्या में असलहा बरामद

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:- (बुरहान राजपुत) कलियर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

(फाइल फोटो)

पुलिस ने इनके पास से अवैध असलहे बरामद करते हुए इनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इस गैर कानूनी कार्य को अपना व्यापार बना रखा था।

(थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी फाइल फोटो)

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ शातिर अवैध असलहों की तस्करी के सिलसिले में इन दिनों क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर सीआईयू रुड़की और कलियर पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

(फाइल फोटो)

कड़ी पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने अपना नाम साहिल और आसिफ निवासी रुड़की बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो पिस्टल व तीन तमंचे बरामद किए हैं। साथ ही आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से अवैध असलाहो की क्षेत्र में तस्करी कर रहे हैं। और साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम उजागर किए हैं। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया हैं। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया हैं।

पुलिस टीम…..

व0उप निरीक्षक आमिर खान,हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी,हेड कांस्टेबल अलियास अली,का0 अजय काला

CIU टीम……निरीक्षक रविंद शाह,उ0नि0 रमेश सैनी,हे0का0 सुरेश रमोला,अशोक,चमन,कपिल, महिपाल, रविन्द्र खत्री शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!