मंगलौर सामुदायिक केंद्र में पुलिस के सामने जमकर चले लाठी डंडे और धारदार हथियार
दबंगों में ना कानून का खौफ, ना ही किसी कार्यवाही का डर, तीन घायल....(देखिए लाइव वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब दो पक्षों में मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। पुलिस के सामने ही सीएचसी के अंदर दोनों पक्षों में जमकर धारदार हथियार और लाठी डंडे चले।
इस खूनी संघर्ष में 3 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची अतिरिक्त कोतवाली पुलिस ने बल का प्रयोग कर मामले को शांत कराया। पुलिस दोनो पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी हुई है।
(फाइल फोटो)
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। स्थानीय और आस-पास के लोगों ने रात में ही मामला शांत करा दिया था।
लेकिन आज दोपहर फिर से दोनो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनो पक्षो में मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची कस्बा पुलिस चौकी ने मामला शांत कराकर घायल दोनो पक्षों के लोगो को मेडिकल के लिए मंगलौर सामुदायिक केंद्र भेज दिया।
लेकिन दोनों पक्षों में विवाद और बढ़ गया। सामुदायिक केंद्र के अंदर ही दोनो पक्षों में जमकर धारदार हथियार और लाठी डंडे चले। दोबारा मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने का प्रयास किया तो दोनो पक्षों की भीड़ उमड़ गई। मौके पर ही पुलिस के सामने एक दूसरे पर धारदार हथियार और लाठी डंडों से वार करते नजर आए। कोतवाली पुलिस ने बल पूर्वक मामले को शांत कराया और भीड़ वहां से खेद दिया।
मामला शांत करा दिया है। विवाद में दोनो पक्षों के तीन लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है।.…अमरचंद शर्मा कोतवाल मंगलौर