कलियर पुलिस ने नशे की खेप के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद किया नशीले इंजेक्शनों का जखीरा,भेजा जेल
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन के साथ नशे के एक सौदागरों को गिरफ्तार किया है।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने उसके पास से प्रतिबंधित 500 नशीले इंजेक्शन की खेप पकड़ी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।
(थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी फाइल फोटो)
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नशे पर अंकुश लगाने के पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए हैं।
इसी कड़ी में नशे की रोकथाम के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि मेहवड़ पुल के पास नहर पटरी से एक संदिग्ध घूम रहा हैं। सूचना पर पुलिस ने युवक को घेरा बंदी करके पकड़ लिया।
तलाशी लेने के दौरान आरोपी के पास से 500 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों की खेप पकड़ी गई। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद हामिद निवासी 313 गली नम्बर 5 महमूद पुर निकट मदीना चोक सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया है और साथ ही पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये नशे के इंजेक्शनों को सस्ते दामों में खरीदकर क्षेत्र में मोटे दामों में बेचते हैं।
(ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती फाइल फोटो)
पुलिस ने ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती को मौके बुलवाया ओर इंजेक्शनों की जानकारी की उन्होंने बताया यह इंजेक्शन प्रतिबंधित है पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में…….
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ,उप निरीक्षक विनोद गोला , हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, कांस्टेबल इलियास अली, अजय काला शामिल रहे।