वकील की फीस के लिए आरोपी ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
हत्या के मामले में सात साल की जेल काटकर जमानत पर बाहर आया था शातिर चोर
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मुनिरेती थाना पुलिस और सीआईयू की टीम ने तपोवन में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है।
(फाइल फोटो)
आरोपी हत्या के मामले में सात साल की जेल काटकर जमानत पर बाहर आया है। कोर्ट में वकील की फीस के देने के लिए आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
मामले का खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि तपोवन निवासी भूपेंद्र कुकरेती के कमरे में 9 अप्रैल की रात को ताला तोड़कर चोरी हुई।
(फाइल फोटो)
शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पुलिस को पता चला कि चोरी करने वाला आरोपी अजीत जुयाल निवासी मूल रूप से गैंडखाल यमकेश्वर का रहने वाला है। और फिलहाल हनुमंतपुरम गंगानगर ऋषिकेश में रहता है।
(फाइल फोटो)
पुलिस पूछताछ में अजीत जुयाल ने बताया कि वह पहले भी कई बार चोरी और हत्या के मामले में जेल की हवा खा चुका है। हत्या के मामले में सात साल की जेल काटने के बाद वह जमानत पर बाहर आया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिलों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।