Blog

जुआ खेलने में जीत ही बना मौत का कारण

एसएसपी हरिद्वार ने 48 घंटे के भीतर युवक के हत्याकांड का किया खुलासा, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) लक्सर के मखियाली खुर्द गांव में अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने के लिए घर से निकले युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने हत्या में शामिल दो हत्यारोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हे भेज दिया गया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने लक्सर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते शुक्रवार को डायल 112 पर युवक के शव की सूचना मिली थी।

(फाइल फोटो)

जिसमे पुलिस मौके ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया था।

(फाइल फोटो)

पुलिस ने मृतक युवक के ताऊ की तहरीर के आधार पर चार नामजद युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर और सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में टीम के गठन कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे।

(फाइल फोटो)

टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसी कड़ी में पुलिस ने कुआ खेड़ा की ओर आने वाले बाय पास तिराहे से नामजद राकिब और गुलशेर को गिरफ्तार कर लिया।

“जुआ बना हत्या की वजह”

पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि दोनो खेती बाड़ी का काम करते है। और मृतक शादाब के साथ सट्टा/जुआ खेलते थे। इसी बीच शुक्रवार को तीनो सट्टा खेल रहे थे। और मृतक शादाब जुआ के खेल में लगातार रुपया जीतता गया, जो उसके साथियों को हजम नहीं हुआ। उसके दोस्तों ने उससे ओर जुआ खेलने की जिद की जिस पर मृतक शादाब ने खेलने से मना कर दिया। जुआ में हारने से आहत दोनो आरोपियों का मृतक शादाब के साथ बहस हो गई। जुआ ना खेलने से नाराज हत्यारोपी ने कमीज से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। और किसी को राज का पता ना लगे तो शव को निर्माणधीन मकान में बांस के डंडों से ढक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर मृतक शादाब से लूटे गए पैसे, ताश की गड्डी, और हत्या में प्रयुक्त कमीज बरामद कर ली है।

पुलिस टीम में सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल,प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथांण,व0उ0नि0 मनोज गैरोला,उ0नि0 कर्मवीर सिह,उ0नि0 कमल कांत रतुड़ी,हे0कानि0 रियाज अली,कानि0 रविन्द्र सिह चौहान, कानि0 सौदीश कुमार,कानि0 टीकम सिह,चालक लाल सिह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!