सनराइज पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित
स्कूल प्रबंधक ने मुख्य अतिथियो के साथ मिलकर छात्र छात्राओं को रिजल्ट और ट्रॉफी देकर नवाजा
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) सनराइज पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस मौके पर स्कूल की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे कारी राकिब समेत अन्य अतिथियों ने बच्चों को मंच से संबोधित करते हुए शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें सिखाई। वही मौलाना महताब ने छात्र छात्राओं को बताया कि बिना शिक्षा के जिंदगी का कोई महत्व नहीं है। बच्चों के माता-पिता से अपील की अपने बच्चों को खूब मेहनत से पढ़ाएं।
उन्होंने कहा डॉ भीमराव अंबेडकर कहते थे अगर आपको अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए थाली बेचनी पड़े जिसमें आप खाना खाते हो तो बेच दो तथा अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ।
मौलवी दानिश ने कहा कि सनराइज पब्लिक स्कूल एक ऐसा स्कूल है जो कम बजट में अच्छी शिक्षा दे रहा है उन्होंने अपील की बच्चों वे बच्चों के माता-पिता से की बच्चों पर जितनी मेहनत स्कूल में हो रही है अगर उसका 5% मेहनत बच्चों के माता-पिता घर पर कर दे।इंशाल्लाह आने वाले वक्त में इन बच्चों में से ही कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर और कोई वकील जरूर बनेगा।
स्कूल प्रबंधक मुंतज़िर अली ने कहा कि हम सनराइज पब्लिक स्कूल को एक अच्छी संस्था के रूप में चलाने की कोशिश कर रहे हैं और सभी प्रकार की सुविधा और शिक्षा देने की कोशिश कर रहे हैं। स्कूल अध्यापक शिक्षा का एक मॉडल बनाकर उस पर कार्य कर रहे हैं। जिससे की आसपास के बच्चे पढ़ाई से वंचित ना रहे।इस दौरान मौलाना मेहताब, मौलवी दानिश, कारी राकिब, कारी दिलशाद, ठेकेदार आजाद, इकबाल समेत अन्य लोग मौजूद रहें।