सब्जियों के बीच छिपाकर हरियाणा से हरिद्वार लाई जा रही थी लाखो की शराब
पुलिस ने 100 पेटी के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार,एसपी देहात ने किया खुलासा
क्लिक उत्तराखंड:-(एसके सिंह ) हरिद्वार जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सब्जी से लदे वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की।
साथ ही एक शराब तस्कर को भी धर दबोचा। पकड़ी गई 100 पेटी अंग्रेजी शराब की कीमत करीब नौ लाख रुपए आंकी जा रही है।
(खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह)
एसपी देहात स्वप्न किशोर ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए और ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिसमे पुलिस लगातार चेकिंग अभियान और छापेमारी कर नशा तस्करो की रीड तोड़ रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बॉर्डर के समीप से राष्ट्रीय मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा से लाई जा रही लाखों की शराब को जब्त किया। शराब को शातिर तस्कर ने सब्जियों के बीच में छिपाकर रखा गया था।
तालशी के दौरान 100 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजेंद्र निवासी ग्राम सागा थाना राउडी जिला करनाल हरियाणा बताया।
एसपी देहात ने बताया कि पकड़ी गई 100 पेटी अंग्रेजी शराब की कीमत करीब नौ लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस टीम में सचल दस्ता टीम में सीओ मंगलौर विवेक कुमार, थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा, चौकी प्रभारी लखनौती नीरज रावत,चौकी प्रभारी इकबालपुर संजय पुनिया, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, रणवीर सिंह, सुरेंद्र चौहान, मुकेश चौहान शामिल रहे।