कलियर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़,
गिरोह के मुखिया समेत दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, पांच मोटर साइकिल बरामद
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 5 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। पुलिस अब वाहन चोरों पर गैंगस्टर की कार्यवाही में जुटी हुई हैं।
(फाइल फोटो)
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिसमे पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चोरों पर निगरानी की जा रही हैं।
(फाइल फोटो)
इसी कड़ी में धनौरी पुलिस ने दो संदिग्धों को रोका तो उनके पास से कुछ दिन पहले धनौरी से चोरी हुई बाइक बरामद हुई। कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम आबाद उर्फ बाडू और अजीम निवासी महमूदपुर कलियर बताया उन्होंने बताया कि दोनो कलियर और रुड़की के आसपास से मोटर साइकिल चुराते थे और उन्हें सुनसान जगह पर लें जाकर छुपा देते थे। पुलिस ने दोनो शातिर चोरों की निशानदेही पर पांच मोटर साइकिल बरामद की हैं।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आबाद उर्फ बाडू और अजीम निवासी महमूदपुर कलियर के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं। और साथी चोरों से चुराई गई मोटर साइकिल के बारे में जानकारी जुटा जा रही है और उनके खिलाफ जल्द ही गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी,धनौरी चौकी प्रभारी मनोज सिरोला, हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान, जमशेद अली, सोनू कुमार,कांस्टेबल अमित शामिल रहे