पानी की निकासी न होने से वार्ड वासियों को भारी परेशानी
मौके पर नगर पंचायत ईओ और वार्ड सभासद ने किया निरीक्षण
क्लिक उत्तराखंड:-(एसके सिंह/ बुरहान राजपुत) कलियर नगर पंचायत पिरान कलियर के महमूदपुर में तालाब की साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत ईओ और निवर्तमान सभासद हाजी गुलाशाद सिद्दीकी ने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया।
नगर पंचायत पिरान कलियर महमूदपुर वार्ड 07 में घरो और दुकानों में पानी भर रहा है। जिससे वार्डवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। नगरवासी की माने तो महमूदपुर के वार्ड 07 मे निकासी का जल सेकडो वर्षो से वार्ड में स्थित पुराने तालाब में जाता है।
जो काफी समय से कूड़े करकट और अपशिष्ट पदार्थों से भर पड़ा है। जिसकी सफाई की मांग पहले भी वार्ड सभासद नगर पंचायत से कई बार कर चुके हैं पर कोई कार्यवाही नही हुई है। काफी समय से बिन बारिश के ही घरों में नालियों का पानी रिवर्स हो रहा है क्योंकि जिस तालाब में सेकडो वर्षो से गांव की निकासी का पानी जाता था वह भर चुका है। जिसका नतीजा वार्ड वासियों को भुगतना पड़ रहा है। जबकि अधिकारी इस समस्या के लिये नाला बनाकर स्थाई समाधान की बात कह रहे है।
मौके पर पहुंचे नगर पंचायत ईओ भगवत सिंह बिष्ट का कहना है कि पानी की निकासी के लिए स्थाई समाधान जल्द निकाला जायेगा। वही वार्ड सभासद हाजी गुलशाद सिद्दीकी का कहना है कि वह एक दो दिन मे ही तालाब में पम्पपिंग सेट लगाकर पानी की निकासी कराएंगे। इस मौके पर हाजी तामोश सिद्दीकी, अहसान, इसरार, ताजीम, छम्मन, महराज समेत अन्य वार्डवासी मौजूद रहें।