अवैध स्मैक की खेप के साथ दंपती समेत चार गिरफ्तार
बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार के युवाओं की रगो में घोलते थे नशे का जहर
क्लिकउत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) उत्तराखंड ड्रग्स फ्री अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस और एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता मिली है।
(फाइल फोटो)
संयुक्त टीम ने करीब 30 लाख की स्मैक के साथ महिला समेत चार नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है। और साथ ही पुलिस आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की तैयारी में हैं। इसके अलावा आरोपियों द्वारा अवैध धंधे से कमाई गई संपत्ति भी पुलिस की रडार पर हैं।
(खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल)
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ज्वालापुर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि स्मैक की बड़ी डील होने की सूचना मिली थी।
मिली सूचना के आधार पर तत्काल सीओ शांतनु पाराशर और एएनटीएफ टीम का गठन किया गया। और संयुक्त टीम को सभी तस्करो को दबोचने के कड़े निर्देश दिए गए थे। इसी दौरान टीम ने रईस उर्फ गोलू,शहजाद उर्फ गड्डी को 308 अवैध स्मैक, 14 हजार रुपए की नगदी, i20 कार, डिजिटल तराजू के साथ धर दबोचा।
(फाइल फोटो)
पूछताछ के दौरान आरोपी तस्करो ने अपना नाम रईस उर्फ गोलू निवासी लादपुर खुर्द लक्सर, शहजाद उर्फ गड्डी निवासी जबरदस्तपुर रुड़की बताया उन्होंने बताया कि दोनो बरेली से डिलीवरी कर i 20 कार से स्मैक खरीदकर ज्वालापुर दंपती अभिषेक और महिला को देने के लिए आए थे। आरोपी महिला और उसका कथित पति स्मैक मंगाकर उसे छोटी-छोटी मात्रा में नशा करने वाले और स्कूली बच्चों को मोटे मुनाफे के साथ बेचते थे। गिरफ्त में आई महिला तस्कर से फुटकर में बेची गई स्मैक कमाई गई 14 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की तैयारी में हैं। इसके अलावा आरोपियों द्वारा अलग अलग स्थानों पर अवैध धंधे से कमाई गई संपत्ति का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।
पुलिस टीम में………..सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई विकास रावत, रविंद्र जोशी, ललिता चुफाल,कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राणा, एएनटीएफ टीम में प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई रणजीत तोमर, हेड कांस्टेबल देशराज, रियाज अली, सुनील, मुकेश शामिल रहे।