ई टेंडर प्रक्रिया से करीब पौने दो करोड में छोड़े गए दरगाह के चार ठेके
ठेकेदारों के नाम ठेके छूटने पर एक दुसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार
क्लिक उत्तराखंड:-(एसके० सिंह) दरग़ाह प्रबन्धन की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए चार ठेके सोहन हलवा, 3 नम्बर प्रसाद की दुकान ,फोरव्हीलर पार्किंग, साबरी गेस्ट हाउस के पास शौचालय के ठेकों के लिए ई- टेंडर निकाले गए थे। जिनमे ठेकेदारों ने प्रतिभाग किया था।
गुरुवार को तहसील रुड़की के सभागार में दरग़ाह प्रबन्धन की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए चार ठेकों के लिए ई टेंडर खोले गए।
(फाइल फोटो)
जिसमे ई टेंडर में सबसे अधिक धनराशि भरने वाले ठेकेदारो के नाम ठेके छोड़े गए। जिसमे सोहन हलवा विक्रय का ठेका 64 लाख 65 हजार 786 रुपये में ठेकेदार तनवीर के नाम हुआ हैं। वही फोरव्हीलर पार्किंग का ठेका 33 लाख 750 रुपये में इंतजार के नाम हुआ हैं। साबरी गेस्ट हाउस के पास शौचालय का ठेका 12 लाख 50 हजार 755 रुपये में इंतजार के नाम हुआ है। वही 3 नंबर प्रसाद की दुकान का प्रसाद विक्रय का ठेका 61 लाख 51 हजार 786 रुपये में आमिल ठेकेदार के नाम हुआ है। इस दौरान ई टेंडर में ठेका खुलने से ठेकेदारों के चेहरे खिल उठे। वही उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की है। इस दौरान ठेकेदार हाजी सलीम अहमद ,तनवीर ,इंतजार ,आमिल समेत अन्य मौजूद रहे।