Blog

दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई लूट का एसपी सिटी ने किया खुलासा 

गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए अपने साथी के साथ मिलकर लूट की घटना को दिया था अंजाम, पुलिस पर भी फायर झोंका

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) सिडकुल थाना क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पहले फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई दिनदहाड़े लूट का एसपी सिटी ने खुलासा कर दिया है।

(फाइल फोटो)

पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटी गई नगदी, देशी तमंचा,एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन और एक बाइक के साथ दोनो बदमाशों को दबोच लिया।

(खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह)

मंलवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई का खुलासा करते हुए बताया कि फाइनेंस कंपनी के एजेंट से सिडकुल थाना क्षेत्र से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।

(फाइल फोटो)

घटना को उस समय अंजाम दिया गया था जब वह गांव से पैसों का कलेक्शन करके वापस ऑफिस लौट रहा था। तभी धनौरी और हजारा मार्ग के बीच बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उसका रास्ता रोकर लूट कर मौके से फरार हो गए थे। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गई। टीम में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिर की सूचना पर दोनो बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी शिवकुमार ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती हैं। उसके इलाज के लिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस टीम पर झोंका फायर

जब पुलिस टीम ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया तब गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों शिवकुमार एवं गुलाम साबिर द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम द्वारा साहस दिखाते हुए दोनों बदमाशों को पकड़ा लिया। मौके पर तलाशी के दौरान एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, लगभग बीस हजार रुपए की नगदी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ करने पर शिवकुमार की निशांदेही पर उसकी ससुराल से नगद तीस हजार रूपए की नगदी, घटना में लूटा गया बैग, फिंगर प्रिंट वाली मशीन और फाइनेंस कंपनी की आईडी आदि बरामद हुआ।

पुलिस टीम में….

थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, एसआई ब्रह्मदत्त बिजलवान, एसआई देवेंद्र सिंह चौहान, इन्द्र सिंह गढ़िया, अजय कृष्ण, कांस्टेबल मनीष, गजेंद्र, ललित बोरा समेत हरिद्वार रुड़की की सीआईयू की टीमें शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!