क्रॉस मुकदमा दर्ज: बेडपुर में पुरानी रंजिश को लेकर हुए बवाल में दूसरे पक्ष की तहरीर पर 31 नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने रविवार को दूसरे पक्ष की तरफ से भी क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई करते हुए 31 नामजद समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव निवासी जमीर ने पुलिस तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही एहसान व उसके परिवार के लोग पुरानी रंजिश रखते हैं। और आए दिन लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं।

पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया हैं कि 17 अगस्त को पुरानी रंजिश के चलते एहसान, अकरम, फुरकान, नूर आलम, भूरा, शेर खान, शाहरुख ,अनीश, भूरा, कल्लू, दानिश, आसिफ, राजा, आस मोहम्मद, शौकीन, मोबीन, एहसान, गुलफाम, अरमान, अलीशेर, विट्टन, हनीफ, कुर्बान, अनीश, सनव्वर, गुलनवाज, तस्लीम, शाहबाज, गुलशेर उर्फ समीर, वाजिद, शाहनवाज व अन्य अज्ञात लोगों ने एक राय होकर हाथों में लाठी डंडे, फावड़े, धारदार हथियार, ईट पत्थर लेकर जान से मारने की नियत से पीड़ित व उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।

जिसमें शाकिब को गम्भीर चोटे आई हैं। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। इसके साथ ही हमलावरों ने गंदी गंदी गलियां देते हुए महिलाओं के ऊपर ईट पत्थर बरसाए। शोर शराब सुनकर उपरोक्त हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं। वही पूर्व में पुलिस ने अहसान की तहरीर पर 15 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था।

कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि अहसान निवासी बेडपुर की तहरीर पर एहसान, अकरम, फुरकान, नूर आलम, भूरा, शेर खान, शाहरुख ,अनीश, भूरा, कल्लू, दानिश, आसिफ, राजा, आस मोहम्मद, शौकीन, मोबीन, एहसान, गुलफाम, अरमान, अलीशेर, विट्टन, हनीफ, कुर्बान, अनीश, सनव्वर, गुलनवाज, तस्लीम, शाहबाज, गुलशेर उर्फ समीर, वाजिद, शाहनवाज निवासी बेडपुर समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।