तेज तर्रार एसआई हेमदत्त भारद्वाज और एसएसआई आमिर खान की जोड़ी लाई रंग, अपने वादों पर खरे उतरे दोनो पुलिस के जवान…सात माह से फरार शातिर गौ तस्कर को जिंदा गौवंश के साथ गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर शातिर गौ तस्कर गौकशी की वारदात को दे चुका हैं अंजाम
क्लिकउत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर पुलिस को निवर्तमान थानाध्यक्ष के सफल नेतृत्व में बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। सात माह से फरार गौ तस्कर को पुलिस ने जिंदा गौवंश के साथ गिरफ्तार किया है।
(फाइल फोटो)
आरोपी गौ तस्कर पहले भी थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर गौकशी की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने शातिर गौ तस्कर के नापाक इरादों पर पानी फेरते हुए उसको जिंदा गौवंश के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सोमवार की देर शाम कलियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मेहवड पुल दोनो नहरों के बीच एक व्यक्ति गौवंश को पीटता हुआ झाड़ियों की ओर लेकर जा रहा है। जो गौकशी की फिराक में हैं।
(फाइल फोटो)
मुखबिर की सूचना पर तेज तर्रार एसएसआई आमिर खान और एसआई हेमदत्त भारद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख गौ तस्कर मौके से भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने घेरा बंदी कर आरोपी गौ तस्कर को गिरफ़्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी गौ तस्कर ने अपना नाम सलमान निवासी मुकर्रबपुर थाना पिरान कलियर बताया।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि उसने ही रांघडवाला वाला मार्ग और मेहवड में सिंचाई विभाग के खंडहर में गौकशी की थी। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि करीब सात माह से फरार आरोपी सलमान निवासी मुकर्रबपुर को जिंदा गौवंश के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने आरोपी गौ तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है।
तेज तर्रार एसआई हेमदत्त भारद्वाज और एसएसआई आमिर खान की जोड़ी लाई रंग, अपने वादों पर खरे उतरे दोनो पुलिस के जवान
(SI हेमदत्त भारद्वाज और SSI आमिर खान)
रांघडवाला मार्ग और मेहवड में सिंचाई विभाग के खंडहर में हुई गौकशी की सूचना पर तेज तर्रार एसआई हेमदत्त भारद्वाज और एसएसआई आमिर खान तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।
(फाइल फोटो)
इस दौरान मौके पर पहुंची आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ को दोनो पुलिस के जवानों ने कडी मशक्कत और सूझबूझ के साथ ग्रामीणों को शांत कराया था। और ग्रामीणों से वादा किया था कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। अपने वादे पर खरा उतरे हुए दोनो पुलिस जवानों ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही से प्रसन्न होकर ग्रामीणों ने दोनो पुलिस जवानों और कलियर पुलिस टीम की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में…..
एसएसआई आमिर खान, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी,अलियास अली, भीम दत्त,कांस्टेबल जितेंद्र, विक्रम शामिल रहे।