Blog

कलयुगी बेटा ही निकला बाप का कातिल, भाड़े के शुटरो से कई पिता की हत्या,चर्चित पेट्रोल पंप कारोबारी की ब्लाइंग मर्डर मिस्ट्री का एसएसपी हरिद्वार ने किया खुलासा 

कलयुगी बेटा समेत छः बदमाश गिरफ्तार 

खबर को सुनिए

क्लिकउत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की में चर्चित पेट्रोल पंप कारोबारी जोगेंन्द्र चौधरी की हत्या की पुलिस ने गुत्थी सुलझा दी हैं। पुलिस ने मृतक पेट्रोल पंप कारोबारी के पुत्र समेत 6 शुटरो को गिरफ्तार किया है। संपत्ति का लालच और नशे की लत पूरी करने के लिए कलयुगी बेटे ने पिता की सुपारी देकर हत्या कराई थी। पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को जेल भेज दिया हैं।

रुड़की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया 27 दिसंबर की रात पनियाला रोड पर पेट्रोल पंप के स्वामी जोगेंद्र चौधरी की कुछ युवकों ने उनके कार्यालय में ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए हत्या कर दी थी।

(फाइल फोटो)

मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था मामले में अलग अलग टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज,सर्विलांस और मुखबिर आदि के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

जांच में सामने आया कि मृतक का बेटा अनुराग नशे का आदि है और आपराधिक किस्म के युवाओं के साथ उसका मिलना जुलना है। पता लगा कि एक अपराधी प्रिंस खटाना जो कि नोएडा का निवासी है उसकी अनुराग से दोस्ती है वह 27 दिसंबर को रुड़की आया था। इसके बाद पुलिस ने प्रिंस खटाना को गिरफ्तार किया।प्रिंस ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अनुराग के कहने पर जोगेंद्र की हत्या की है। प्रिंस की निशानदेही पर तीनों शूटरों को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही आरोपियों को मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाने वाले अंशुल की गिरफ्तारी की। वहीं सबूतों के आधार पर जब मृतक के बेटे अनुराग की गिरफ्तारी की गई तो अनुराग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदि है और उसकी दोस्ती भी ऐसे ही युवाओं से है उनके खर्च उठाने के लिए उसे घर से पैसे आदि चोरी करने पड़ते थे नशे की आदतों और ऐसे युवाओं से दोस्ती पर उसके पिता उससे रोकटोक करते थे और उसके साथ मारपीट कर घर में भी बन्द किया।

(फाइल फोटो)

वहीं अनुराग ने अपने पिता की हत्या का प्लान बनाया और अपने अपराधिक किस्म के दोस्तों के जरिए प्रिंस खटाना तक पहुंचा। प्रिंस खटाना पर पहले भी हत्या का मुकदमा दर्ज है। प्रिंस से बात करके अनुराग ने कहा कि उसके पिता की मौत के बाद सारी प्रॉपर्टी उसके नाम आ जाएगी और वह उस प्रॉपर्टी में से समय समय पर कुछ पैसे प्रिंस को देता रहेगा।

(फाइल फोटो)

डील पक्की होने पर प्रिंस खटाना शूटरों के साथ रुड़की आया और ऑफिस में अकेले बैठे जोगेंद्र की गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर बेटे समेत छः 6 शुटरो को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में हैं। आईजी रेंज करण सिंह नगन्याल ने घटनाक्रम का सफल खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपए और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने टीम को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा कर टीम की पीठ थपथपाई हैं।

पकड़े गए हत्यारोपियों के नाम-

1- प्रिंस खटाना पुत्र सतीश खटाना निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ0प्र0

2- अनुराग पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर निवासी कृष्णानगर, पनियाला रोड़ रुड़की

3- अंशुल कुमार निवासी लक्सर

4- आशिक गुर्जर पुत्र स्व0 महेन्द्र निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ0प्र0

5- प्रशान्त खटाना उर्फ काला पुत्र बीरसेन निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ0प्र0

6- प्रशान्त यादव उर्फ टीकू पुत्र प्रमोद यादव निवासी कोटा थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर उ0प्र0

 

बरामदगी

1- घटना में प्रयुक्त पिस्टल 32 बोर, एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन

पुलिस टीम-

पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह

पुलिस अधीक्षक अपराध पंकज गैरोला

क्षेत्राधिकारी रुड़की पल्लवी त्यागी

प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार

वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली

उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट

उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल

उप निरीक्षक विपिन कुमार

 

सीआईयू टीम रुड़की-

उप निरीक्षक रमेश सैनी

हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला

हेड कांस्टेबल अशोक

कांस्टेबल कपिल

कांस्टेबल नितिन

कांस्टेबल महिपाल

कांस्टेबल राहुल

कांस्टेबल रविन्द्र खत्री

 

सीआईयू टीम हरिद्वार-

निरीक्षक ऐश्वर्या पाल

उप निरीक्षक रणजीत तोमर

कांस्टेबल उमेश

कांस्टेबल वसीम

उप निरीक्षक दिलवर नेगी थाना प्रभारी कलियर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!