
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) मोबाइल गुम होने पर अक्सर लोगों को सबसे बड़ी चिंता उसके गलत इस्तेमाल की होती है। इसी खतरे को रोकते हुए कलियर पुलिस ने सराहनीय काम किया है।
टीम ने विभिन्न शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की कीमत के 44 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले। इनकी कुल कीमत 8 लाख रुपए से अधिक की आंकी गई है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन रिकवरी के तहत चोरी/खोए मोबाइल फोन बरामदगी के लिए CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर जल्द कार्यवाही करने के कड़े दिशा-निर्देश दिए गए है।
कलियर पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से खोए हुए 44 मोबाइल फोन रिकवरी करते हुए बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
कलियर थाने में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी रवींद्र कुमार द्वारा चोरी या गुम हुए इन मोबाइलों को उनके फरियादियों के सुपुर्द किया।
मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने खुले मन से कलियर पुलिस का आभार जताया।

थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि टीम ने आधुनिक तकनीक और CEIR पोर्टल का सहारा लिया। थाने में दर्ज गुमशुदगी और चोरी की रिपोर्टों का मिलान करते हुए मोबाइल ट्रैस किए गए।
कई दिनों की लगातार मेहनत और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस को 44 मोबाइल बरामद करने में सफलता मिली। इन मोबाइलों में कई महंगे ब्रांड और स्मार्टफोन शामिल थे, जिनकी कीमत लाखों में थी. इन्हें इनके वास्तविक मालिकों को लौटाया गया।