सीएम धामी की कैबिनेट बैठक में पूर्व विधायकों की बल्ले-बल्ले
कैबिनेट मीटिंग में 33 प्रस्तावों को मंजूरी, पूर्व विधायकों की पेंशन में इजाफा...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड राज्य में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें 33 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की गई और विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी। इसके साथ ही बैठक में पूर्व विधायक की पेंशन में इजाफा किया गया हैं। वहीं अब पूर्व विधायकों को मिलने वाली पेंशन 40 हजार से बढ़ाकर 60 हजार रुपए कर दी गई हैं। इसके साथ ही प्रति वर्ष उनकी पेंशन में तीन हजार रुपये की वृद्धि की जाएगी।
बैठक के दौरान, राज्य सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी। इसके साथ ही, सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। परिवहन विभाग द्वारा तैयार की गई रोड सेफ्टी पॉलिसी को मंत्रिमंडल ने अनुमोदित किया, जिसे राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लागू किया जाएगा। इसके अलावा, निर्वाचन विभाग के ढांचे में पुनर्गठन को भी मंजूरी दी गई।
पूर्व विधायकों की पेंशन में वृद्धि का भी प्रस्ताव पारित हुआ। अब पूर्व विधायकों को 40,000 रुपये की पेंशन बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दी जाएगी, और हर साल उनकी पेंशन में 3,000 रुपये की वृद्धि की जाएगी, जो पहले 2,500 रुपये थी। इसके अलावा, विधायकों को सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए मिलने वाली पेट्रोल राशि में भी वृद्धि की गई है। वहीं अन्य प्रस्तावों पर भी बैठक में मोहर लगी हैं।