कलियर में हादसा: मौत के मुंह से कार सवार युवक को जिंदा बाहर निकाल कर ले आई कलियर पुलिस
अनियंत्रित होकर कार गंगनहर में पलटी, पुलिस की तप्तता से बची कार सवार युवक की जान....(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
“जाके राखे साइयां मार सके ना कोई” ये कहावत कलियर पुलिस की तेज तर्रार टीम ने सच साबित कर दी। हुआ यूं कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौरी के नीले पुल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए नहर में जाकर पलट गई।
जिसके कारण कार सवार युवक कार के अंदर फंस गया और नहर के पानी में डूबने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर युवक को कार से बाहर निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक राहुल निवासी सैनिक कॉलोनी कोतवाली गंगनहर हरिद्वार से रुड़की की ओर जा रहा था जैसे ही वह धनौरी नीले पुल के समीप पहुंचा तो उसकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर नहर में जा गिरी। जिसके कारण कार चालक की जान आफत में पड़ गई।
सूचना मिलते ही तेज तर्रार चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, आबिद अली व नीरज राणा ने तृप्ता दिखाते हुए रेस्क्यू कर मौत के मुंह से कार सवार युवक को जिंदा बाहर निकाल कर ले आए। पुलिस टीम ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कार सवार युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसका उपचार चल रहा हैं।
कार सवार युवक का रेस्क्यू कर उसको बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और साथ ही युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है….इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी