Blog
ब्रेकिंग: कलियर नगर पंचायत में वार्ड एक से वार्ड 04 की गिनती जारी, रुझान आने शुरू
अमजद अली, नाजिम त्यागी, और वार्ड 04 से बसपा प्रत्याशी खेरुनिशा आगे
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कलियर नगर पंचायत के वार्ड एक से लेकर वार्ड 4 का राउंड जारी है। वार्ड 01 में अजमद अली, वार्ड 02 अभी स्थिति साफ नहीं, वार्ड 03 से नाजिम त्यागी और वार्ड 04 से बसपा प्रत्याशी खेरुनिशा आगे चल रही है। अभी तक रूझानों के मुताबिक वार्ड एक से वार्ड 04 की गिनती जारी हैं।