Blog
मतदान के दिन भगवानपुर में हंगामा, जमकर चले ईट पत्थर
भगवानपुर विधायक ममता राकेश से साथ भी मारपीट, फुट फूट कर रोई ममता राकेश और उनके पुत्र अभिषेक राकेश
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के भगवानपुर में मतदान के दिन हंगामा हो गया।बी०डी० इंटर कॉलेज भगवानपुर में मतदान के दौरान किसी शरारती तत्व द्वारा पत्थर फेंके गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लाठियां फटकार भीड़ को तीतर बितर किया।
भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उनके और उनके पुत्र अभिषेक राकेश के साथ लाठी डंडों से मारपीट की है। जिसके बाद विधायक ममता राकेश ने गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं।
वही विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा ने बूथ कैप्चन का प्रयास किया। जिसके बाद शिकायत पर विधायक ममता राकेश मौके पर पहुंची थी।