कलियर का चुनावी दंगल: अकरम प्रधान ने खेला “मास्टरस्ट्रोक”
"विधायक वीरेंद्र जाती" के नेतृत्व में SC समाज ने कलियर कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन, राव आफाक ने भी दिखाई "ताकत".....
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर पंचायत की चुनावी जंग में कांग्रेस प्रत्याशी पति अकरम प्रधान ने मास्टरस्ट्रोक खेला हैं। इस बार उन्होंने झबरेडा विधायक वीरेंद्र जाती और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव आफाक पर दांव खेला हैं।
देर रात दोनों ही कांग्रेसी नेताओं ने कलियर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो पत्नी अकरम प्रधान के लिए बेडपुर गांव और पिरान कलियर में डोर टू डोर प्रचार किया। और कांग्रेस प्रत्याशी के हक में वोट की अपील की।
वहीं झबरेडा विधायक वीरेंद्र जाती के नेतृत्व में बेडपुर गांव में SC समाज के एक बड़े धड़े ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया। जिससे एक बार फिर गेंद अकरम प्रधान के पाले में गिरी हैं।
चुनावी उठा पटक के बीच कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो पत्नी अकरम प्रधान का ग्राफ बढ़ा है।
अकरम प्रधान की चुनावी रणनीति बड़े बड़े धुरंधरों को चुनावी रण में पटखनी देती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी ओर विरोधी खेमों की लंबी फौज उनका गढ़ आंकने में लगी हुई है।
लेकिन अकरम प्रधान और विधायक फुरकान अहमद द्वारा खींची गई चुनावी लीकर को विपक्षी खेमा भेद नहीं पाएगा।