कलियर का चुनावी दंगल: दिन-ब-दिन चुनावी मैदान में दमखम दिखा रही पति-पत्नी की जोड़ी
निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम और अकरम साबरी ने चुनावी दंगल में झोंकी ताकत
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर पंचायत चुनाव के दंगल का पारा दिन-ब-दिन चढ़ता जा रहा है। हर प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से चुनावी मैदान में दमखम दिखा रहा है।
इसी बीच, कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार एडवोकेट शबनम अंजुम और उनके पति अकरम साबरी चुनावी रण में पूरी मजबूती के साथ डटे हुए हैं।
पति-पत्नी की जोड़ी कलियर के बड़े धुरंधरों को चुनावी रण में पटखनी देने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। और उनके समर्थकों ने भी घर-घर जाकर प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।
पति पत्नी का विश्वास और निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम ने दलीय नेताओं की टेंशन बढ़ा दी हैं। क्यूंकि दोनों पति-पत्नी का चुनावी प्रचार के सामने विरोधी खेमे धराशाही होते नजर आ रहे हैं।
जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं से प्रचार तेज….
एडवोकेट शबनम अंजुम और अकरम साबरी ने मिलकर हर गली-मोहल्ले में प्रचार कर रहे हैं। डोर-टू-डोर कैंपेन, जनसभाएं, और नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर वे मतदाताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं। अकरम साबरी खुद भी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और हर घर जाकर “चुनाव चिन्ह बस” पर वोट देने की अपील कर रहे हैं।
आधा दर्जन प्रत्याशियों में अकेले निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम घर-घर जाकर मांग रही वोट….
नगर पंचायत पिरान कलियर में अध्यक्ष पद पर छह महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान हैं। जिसमे दो दलीय महिला प्रत्याशी और चार निर्दलीय महिला प्रत्याशी है। लेकिन छह प्रत्याशियों में अकेले निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम ही घर-घर जाकर वोट मांग रही है।
और शबनम अंजुम के फोटो, हार्डिंग्स, बैनर, पोस्टर ही नगर मे लगे हुए हैं। जबकि अन्य पांच महिला प्रत्याशियों के ना तो कोई हार्डिंग्स, बैनर कस्बे में लगे हैं ना ही महिला प्रत्याशी कस्बे में कोई प्रचार प्रसार कर रही हैं।