कलियर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी “नगमा” ने पकड़ी रफ्तार, नाजिम त्यागी ने “पत्नी नगमा” के लिए किया ताबड़तोड़ प्रचार….
नाजिम त्यागी ने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर किया प्रचार
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों और उनके करीबियों ने प्रचार तेज कर दिया हैं। एक ओर जहां प्रत्याशी लाउडस्पीकर या साउंडबॉक्स से दिन रात वाहनों से प्रचार करा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियों के करीबियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनावी सरगर्मियों के बीच कलियर नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नगमा के लिए नाजिम त्यागी घर घर दस्तक दे रहे हैं।
देर रात नाजिम त्यागी ने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों से सहयोग करने की बात कही।
नाजिम त्यागी कलियर नगर पंचायत का वो चेहरा हैं जोकि अक्सर गरीबों के बीच रहकर उनके सुख दुख में हमेश साथ रहते हैं।
शिक्षित होने के साथ साथ नाजिम त्यागी को राजनीति का लंबा अनुभव भी है। इसलिए नाजिम त्यागी ने दमखम के साथ अपने समर्थकों के साथ घर घर दस्तक दी और पत्नी नगमा के चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगाने की अपील की।