कलियर का चुनावी दंगल: बेडपुर में कांग्रेस को समर्थन के बाद बदली चुनावी हवा
अकरम प्रधान के नेतृत्व में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा कांग्रेस प्रत्याशी का कुनबा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर में नगर पंचायत चुनाव अपने अंतिम चरण में हैं। चुनावी समर में आरोप प्रत्यारोप के बीच मतदाता बिरादरी के साथ पार्टी प्रत्याशियों और निर्दलीय प्रत्याशियो को अपना समर्थन दे रहे हैं।
देर रात बेडपुर गांव में अल्वी और दलित समाज ने अकरम प्रधान के नेतृत्व में समर्थन देकर कांग्रेस का जनाधार बढ़ा दिया हैं। इसके साथ ही चुनावी दंगल में बेडपुर में कांग्रेस को समर्थन के बाद चुनावी हवा बदल गई हैं।
पिछले दो दिनों से कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो पत्नी अकरम प्रधान ने कलियर के राजनीति समीकरण तेजी से बदल दिए हैं। समर्थन की लीड में कांग्रेस प्रत्याशी पति अकरम प्रधान ने मजबूत पकड़ बना ली हैं। विरोधी खेमों में सेंध लगाने से विरोधी खेमों में हलचल बढ़ गई हैं।
लेकिन चुनावी रथ पर सवार अकरम प्रधान अपना हर एक कदम शालीनता और सूझबूझ के साथ उठा रहे हैं जिसके चलते अकरम प्रधान के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो का दिन प्रतिदिन कुनबा बढ़ रहा हैं।
समर्थन देने पहुंचे अल्वी बिरादरी और दलित समाज का आभार व्यक्त करते हुए अकरम प्रधान ने वहां पर पहुंचे लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी पत्नी हाजरा बानो के हक में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वह जनता से किए गए वादों पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। और नगर का चहुमुखी विकास कार्यों किया जाएगा।