आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस०एस कलेर और पति इस्तेखार उर्फ अमन साबरी ने वार्ड 04 सभासद प्रत्याशी फ़िरदोशी जहां के लिए मांगे वोट…
बुनियादी सुविधाओं को और ज्यादा विकसित कर वार्ड को चमकाने का किया जाएगा प्रयास... इस्तेखार उर्फ अमन साबरी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) राजनीतिक दलों और निर्दलीयों ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के साथ प्रचार तेज कर दिया है। जहां एक ओर प्रत्याशी खुद नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में डोर-टू-डोर पहुंच रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर पार्टी के बड़े नेता भी चुनावी मैदान में उतर कर पार्टी प्रत्याशियों के कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस०एस कलेर पिरान कलियर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एस०एस कलेर और पति इस्तेखार उर्फ अमन साबरी ने वार्ड 04 से आम आदमी पार्टी की सभासद प्रत्याशी फ़िरदोशी जहां के लिए आम आदमी पार्टी कार्यकताओं और समर्थकों के साथ मिलकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे।
इसके साथ ही घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को पूर्व में अटके कामों को याद दिलाया हैं। और साथ ही बुनियादी सुविधाओं को और ज्यादा विकसित कर वार्ड को चमकाने का वादा भी किया।
पिरान कलियर से वार्ड 04 से आम आदमी पार्टी की सभासद प्रत्याशी फ़िरदोशी जहां के पति इस्तेखार उर्फ अमन साबरी ने बताया कि वार्डवासी मेरा और मेरी पत्नी का परिवार हैं।
उन्होंने कहा जो वादे वार्डवासियों से कर रहे हैं उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। सरकार से आने वाली योजनाओं को धरातल पर उतारा जायगा। और एक एक योजना का लाभ नगर की जनता को दिलाने का प्रयास किया जाएगा।