वार्षिक स्पोर्ट डे पर कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
बच्चो ने कार्यक्रम के दौरान दी संस्कृति प्रस्तुति, मुख्य अतिथि ने बच्चों को नशे के प्रति किया जागरूक....
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) क्षेत्र के ग्राम मेहवड कला में जीवन ज्योति इंटर कॉलेज में वार्षिक स्पोर्ट डे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में पहुचे कलियर थाना प्रभारी ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
और साथ ही उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद भर में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत कलियर थाना पुलिस ने इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, यातायात नियमों और ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के प्रति जागरूक भी किया गया।
जीवन ज्योति इंटर कालेज मेहवड कलां में आयोजिय वार्षिक स्पोर्ट डे कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया कार्यक्रम में पहुचे कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल कूद भी जरूरी है।
खेलकूद हमारे स्वास्थ्य के लिय जरूरी है इसे हमारा शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों और पुलिस के इस अभियान के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि समाज के विकास में भी बाधा उत्पन्न करता है।
उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।साइबर अपराध और यातायात नियमों की भी जानकारी दी उन्होंने कहा छात्रों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने के उपाय बताए। उन्होंने कहा नियमों का पालन न करने से सड़क हादसों में सबसे ज्यादा युवा अपनी जान गंवा रहे हैं। हेलमेट पहनना, नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकना और ट्रिपल राइडिंग से बचना बहुत जरूरी है।
प्रबंधक अंकित शर्मा, रुचि शर्मा ने थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।इस दौरान संदीप कुमार, सुनील, गुड्डू, राजेंद्र शर्मा, योगेश सैनी, अनुज शर्मा आदि छात्र छात्राएं मोजूद रहें