हरिद्वार पुलिस और STF देहरादून की संयुक्त टीम ने 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
दो माह पूर्व चेकिंग के दौरान होमगार्ड को लोहे की रॉड से किया था जानलेवा हमला, जानिए क्या थी वजह?...
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने दो माह पूर्व चेकिंग के दौरान होमगार्ड को लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने के मामले में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी बदमाश को पूछताछ के बाद कोर्ट के समक्ष पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया हैं वहीं पुलिस फरार दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।
रानीपुर पुलिस के मुताबिक 14-15 अक्टूबर की देर रात शिवालिक नगर में हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह व होमगार्ड विक्रम सिंह चिनमय चौक पर चेकिंग अभियान कर रहे थे।
इसी दौरान ई रिक्शा और लाल रंग की स्कूटी से आने वाले संदिग्धों को चेकिंग करने के लिए रोका गया। और पूछताछ करने लगे। और साथ ही फोटो और आधार कार्ड की मोबाइल में फोटो खींचने लगे तो आरोपियो ने पकड़े जाने के डर से लोहे की रॉड से पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया।
जिसमें होमगार्ड विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। और साथ ही बदमाशों ने होमगार्ड से मोबाइल फोन लूटकर चोरी का ई रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। जिसमें पुलिस की ओर से अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस पर हुए प्रहार पर तत्काल हमलावरों की धरपकड़ के टीमों का गठन किया और साथ ही आरोपियों पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया।
इसके अलावा एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व में टीमों का गठन किया। टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
STF देहरादून और हरिद्वार पुलिस व सीआईयू की सयुक्त टीमों ने मुखबिर की सटीक सूचना पर मोहल्ला कड़च्छ से आरोपी अंशुल सिंह निवासी भागूवाला चमरिया थाना बिजनौर हाल पता बकरा मार्केट कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया।
जानिए क्या थी वजह?… पूछताछ के दौरान आरोपी अंशुल ने बताया कि वह कक्षा दो तक पढ़ा लिखा हैं। और पिता की मौत के बाद गलत संगत में पड़ गया। वही उसकी दोस्ती साबिर नाम के एक युवक से थी।
और दोनो हो शराब और अन्य नशे की आदी थे नशे की लत पूरी करने के लिए और ज्यादा पैसा कमाने के लालच में दोनों ने छोटी मोटी चोरियां करने भी शुरू कर दी थी। घटना से एक दिन पहले ही उन्होंने एक ई रिक्शा चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर दोनो 15 अक्टूबर की रात्रि को लेकर जा रहे थे। लेकिन चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से उन्होंने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया।
जबकि पुलिसकर्मी ने हेलमेट पहना हुआ था तो उन्होंने जान से मारने की नियत से उस पर लोहे की रॉड से हमला कर लहुलूहान कर दिया। और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया है। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया हैं।
पुलिस टीम में…
- रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी
- एसआई विकास रावत
- हेड कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी
- कांस्टेबल संजय रावत
- कांस्टेबल राजेंद्र रौतेला
STF टीम देहरादून में…
- निरीक्षक अब्दुल कलाम
- उप निरीक्षक विद्या दत्त जोशी
- हेड कांस्टेबल संजय
- कांस्टेबल मोहन असवाल
- CIU की टीम में प्रभारी SOG हरिद्वार दिगपाल सिंह कोहली शामिल रहे