एक्शन में हरिद्वार डीएम: जिलाधिकारी ने बहादराबाद कार्यालयों में किया औचक निरीक्षण
औचक निरीक्षण के दौरान मचा हड़कंप, नदारद मिले ऑफिसर्स, लगाई फटकार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बहादराबाद पहुंचकर विकास खंड कार्यालय, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला बहादराबाद आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 19 व 12 का औचक निरीक्षण किया।

डीएम की अचानक छापेमारी से विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों तथा अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं।
इसी के साथ जिलाधिकारी ने विकास खंड में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए हिदायत दी कि समय से कार्यालय पहुंचे। साथ ही कार्यों को समयबद्धता व पारदर्शिता से निपटाना सुनिश्चित करें। वही जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने मृदा परीक्षण केंद्र बहादराबाद में रजिस्टर चेक किए।

इस दौरान बिना आवेदन पत्र के रजिस्टर में सीएल एवम् ईएल लगी हुई पाए जाने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई हैं। वही जिलाधिकारी ने बिना आवेदन पत्र के अनुपस्थित कार्मिकों की रजिस्टर में सीएल एवम् ईएल आदि लगाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। डीएम के औचक निरीक्षण से विकास खंड में हड़कंप मच गया हैं। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों तथा अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं।