हरिद्वार जेल से फरार कैदियों पर इनाम घोषित, सरगर्मी से खोजबीन में जुटी पुलिस टीमें
प्रभारी जेल अधीक्षक समेत छह कर्मचारियों को किया गया था निलंबित, कई जेलकर्मी अब भी जांच दायरे में
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिला कारागार से फरार दो कुख्यात बदमाशों को लेकर जिले की पुलिस चप्पे चप्पे संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर बदमाशो को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई हैं।
लेकिन पुलिस टीमें दोनों बदमाशों को पकड़ने में कामयाब नहीं हुई हैं।
अब गढ़वाल रेंज के आईजी करण सिंह नगन्याल ने दोनो बदमाशो पर 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
गौरतलब हैं कि बीते शुक्रवार को हरिद्वार जिला कारागार से रामलीला के दौरान प्रवीण वाल्मीकि गैंग के गुर्गे पंकज और विचाराधीन कैदी रामकुमार सीढ़ी के सहारे से जेल की सुरक्षा दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए थे।
जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के साथ साथ राज्य में हड़कंप मच गया था, एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल एसआईटी और 10 अलग अलग टीमों का गठन किया था। और साथ ही शासन ने कार्यवाही करते हुए प्रभारी जेल अधीक्षक समेत छह कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था।
इसके बावजूद भी दोनो कुख्यात बदमाशों पुलिस टीमों की धरपकड़ से बाहर हैं। जिसको लेकर गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल ने दोनो बदमाशो पर 50-50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसके अलावा कई जेलकर्मियों पर अब भी जांच की तलवार लटक रही हैं।