अवैध खनन पर इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी का चला चाबुक, दो टैक्टर ट्राली सीज
क्षेत्र में अवैध खनन नही होगा बर्दाश्त.. चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) शासन की सख्ती के बाद भी अवैध रूप से मिट्टी खनन कर अपनी जेब भर रहे माफिया बाज आने को तैयार नहीं हैं, अवैध ढंग में खनन कर सरकारी राजस्व को बड़े स्तर पर चूना लगाने का गोरखधंधा फलफूल रहा हैं।
जिसको लेकर पिरान कलियर थाना क्षेत्र पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो टैक्टर ट्राली को सीज किया है। वही पुलिस की कार्यवाही से देर रात खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात इमलीखेड़ा चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि सोहलपुर-हद्दीवाला मार्ग पर अवैध खनन से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली चल रहे हैं।
शिकायत के आधार पर चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी मय पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान खनन कर ले जाए जा रहे दो ट्रैक्टर ट्राली को दबोच लिया। कार्यवाही के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान दो टैक्टर ट्राली को सीज किया गया। क्षेत्र में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं होगा। अवैध खनन के खिलाफ आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।