प्रदेश को आज मिल जायेगा अपना “डीजीपी”
"DGP" के लिए संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली में आज होगी डीपीसी, सरकार ने भेजे कई नाम..सूत्र
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पद करीब सालभर से खाली चल रहा है। जिसमे आईपीएस अभिनव कुमार को डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था।
इसके अलावा आज प्रदेश को अपना “स्थाई डीजीपी” मिल जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएस अभिनव कुमार के नाम पर आज मोहर लग सकती हैं।
जबकि राज्य सरकार की ओर से 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं। संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली में डीपीसी की बैठक में आज नया डीजीपी चुना जायेगा।
सूत्रों की मानें तो क्राइम और संवेदनशील मामलो को लेकर अक्सर आईपीएस अभिनव कुमार बतौर कार्यवाहक डीजीपी रहते हुए एक्शन मोड में दिखाई दिए हैं। इसके अलावा आईपीएस अभिनव कुमार एडीजी इंटेलिजेंस उत्तराखंड का जिम्मा भी संभाल चुके हैं।
(डीजीपी पद के लिए संभावित नाम)
वही सूत्रों से जानकारी मिली है कि राज्य सरकार ने डीपीसी के लिए 95 बैच के दीपम सेठ,डा.पीवीके प्रसाद, 96 बैच के अभिनव कुमार, 97 बैच के अमित सिन्हा, वी मुरुगेशन और संजय गुंज्याल के नाम भेजे हैं। इन्ही वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों से आज “नया डीजीपी” चुना जायेगा।