जिलेभर में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, काटे चालान
सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वाले हुड़दंगियों को भी पुलिस ने सिखाया सबक
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में गैर राज्यों और जिलों से किराया के मकान में बिना सत्यापन के रह रहे किरायदारो और मकान मालिकों पर पुलिस ने अभियान चलाकर कार्यवाही की हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना सत्यापन किराएदार रखने वाले कई मालिकों पर जिलेभर में जुर्माना लगाया गया।
साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वही रुड़की, ज्वालापुर, पिरान कलियर, बहादराबाद समेत अन्य थानों की पुलिस ने किराएदार रखने वाले कई मालिकों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए कार्यवाही की हैं।
जाम छलकाने वाले हुड़दंगियों को भी पुलिस ने सिखाया सबक…
वही दूसरी ओर धनौरी पुलिस ने नहर पटरी किनारे जाम छलका रहे हुड़दंगियों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस एक्ट में चालान किया हैं।
थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर थाना क्षेत्र में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले के खिलाफ धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
जिसमें नहर पटरी और आस पास के क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाते हुए और सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाते हुए पकड़े जाने पर कार,मोटरसाइकिल,एक्टिवा सीज करते हुए 7 व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम में चालान किए गए। नहर पटरी ओर आसपास के क्षेत्र अवैध गतिविधियों करने वालो के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।