कलियर में यातायात व्यवस्था हुई धड़ाम, जाम के झाम में फंसकर हांफे जायरीन
हर कदम पर वाहनों की लगी लंबी कतार, करीब डेढ़ घंटे लगा रहा जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा...(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत)
दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स मुख्य रस्मो के साथ संपन्न हो गया है। उर्स समापन के बाद पुलिस प्रशासन वापस अपने गंतव्य को रवाना हो गया है। जिसके कारण रविवार की छुट्टी होने पर कलियर में जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वाहनों के दवाब के कारण जाम के झाम में फंसकर हर कोई परेशान हुआ।

आलम यह था कि गर्मी और उमस में स्थानीय लोगों और जायरिनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो हो गया था। घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची कलियर पुलिस ने जाम खुलवाया। जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।

रविवार को छुट्टी होने कारण साबिर पाक का मेला घूमने आए जायरिनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके कारण कलियर में यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। भारी भीड़ होने के कारण पीपल चौक, सोहलपुर रोड, कलियर रुड़की मार्ग, धनौरी रोड समेत गंगनहर पर बनाए गए दोनो पुल पर लंबा जाम लग गया।

जाम में फंसा हर कोई इसी प्रयास में था कि किसी तरह जाम के झाम से निकलकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो रहे थे, क्योंकि सभी मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लग रही थी।
गर्मी और उमस के कारण महिलाओं और बच्चों का बुरा हाल हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। जिसके बाद जाम में फंसे जायरीनों और स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली।

कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि अचानक से भीड़ आने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवा दिया गया है। यातायात सुचारू करा दिया गया हैं।